बीजिंग : पूर्वी चीन के जियांगक्सी प्रांत में एक ऊर्जा संयंत्र में निर्माणाधीन चबूतरा गिर जाने से आज कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि सुबह करीब सात बजे एक कूलिंग टावर का चबूतरा ढह गया और इसके नीचे बहुत से लोग दब गये. इसके अनुसार बचावकर्मियों ने पहले कहा था कि मरने वालों की संख्या 40 का आंकड़ा पार कर सकती है लेकिन बाद में मरने वालों की संख्या 40 बतायी.
मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. निर्माण सुरक्षा पर चीन के राज्य प्रशासन के मुताबिक हादसे के समय चबूतरे पर करीब 68 लोग काम कर रहे थे. सरकारी टीवी पर दिखाई गयी तस्वीरों में दर्जनों बचाव कर्मी मलबे में दबे श्रमिकों की तलाश कर रहे हैं.
चीन में कारखाने में विस्फोट से लेकर खदान धंसने तक औद्योगिक दुर्घटनाओं का एक लंबा इतिहास रहा है. ऐसे में वहां कड़े सुरक्षा मानक लागू करने की मांग बढ़ रही है.