पाक सेना के शिविर पर हमले में चार आत्मघाती हमलावर, दो सैनिकों की मौत

पेशावर : अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी कबायली क्षेत्र में सेना के एक शिविर स्थित एक मस्जिद पर चार सशस्त्र आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया जिसके बाद हुई भीषण गोलीबारी में चारों हमलावर और दो सैनिक मारे गये. आतंकवादियों ने सात कबायली जिलों में से एक मोहमन्द एजेंसी के गलानई स्थित मोहमंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 1:04 PM

पेशावर : अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी कबायली क्षेत्र में सेना के एक शिविर स्थित एक मस्जिद पर चार सशस्त्र आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया जिसके बाद हुई भीषण गोलीबारी में चारों हमलावर और दो सैनिक मारे गये. आतंकवादियों ने सात कबायली जिलों में से एक मोहमन्द एजेंसी के गलानई स्थित मोहमंद रायफल्स मुख्यालय में हमला किया और मस्जिद के अंदर चले गए जहां सुबह की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग और रंगरुट एकत्र हुए थे. आत्मघाती जैकेट पहने हमलावरों ने मस्जिद के अंदर घुसते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

सेना ने एक बयान में बताया ‘उन्हें पकड़ लिया गया और मस्जिद के बाहरी हिस्से में ले जाया गया. सुरक्षा बलों ने घेर कर हमलावरों को मार डाला.’ अधिकारियों ने बताया कि हमले में 15 जवाना घायल हो गये हैं जिनमें से पांच की हालत नाजुक बतायी जाती है. सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा ने ट्वीट किया ‘सुरक्षा बलों ने मोहमंद एजेंसी स्थित घलानई शिविर में हुए आत्मघाती हमले को बहादुरी के साथ नाकाम किया.’

उन्होंने बताया कि हमले में दो सैनिक भी मारे गये. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए गुट जमात उल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इस माह के शुरू में इस गुट को आतंकवादी होने का दर्जा दिया था. हमले के बाद जिला प्रशासन ने मोहमंद में कर्फ्यू लगा दिया और उग्रवादियों की तलाशी के लिए अभियान चलाया है.

कभी उग्रवादियों का गढ़ रहे मोहमंद में सेना के बार बार अभियान चलाने के कारण अब शांति है. अधिकारियों ने बताया कि बहरहाल, अफगानिस्तान से लगने वाली और बहुत ही कम सुरक्षा वाली सीमा से कई बार आतंकी पाकिस्तानी हिस्से में घुस जाते हैं और हमले करते हैं.

Next Article

Exit mobile version