जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल की सार्विक विकास की मांग में व्यवसायी समिति की ओर से तिस्ता नदी पर नया पुल निर्माण के साथ तेतुलिया कॉरिडोर खोलने की मांग की जा रही है. जलपाईगुड़ी जिला व्यवसायी समिति की ओर से राज्य सरकार के पास एक ज्ञापन भी भेजा गया है.
जलपाईगुड़ी जिला व्यवसायी समिति के सचिव साधन बसु ने कहा कि गाजोलडोबा-सिलीगुड़ी रूट पर तिस्ता नदी पर एक पुल बनाने की मांग की गयी है. डुवार्स के मालबाजार, ओदलबाड़ी, नागराकाटा, चालसा, मेटेली, बानरहाट, वीरपाड़ा समेत प्रस्तावित इलाके के लोगों के हित में ही इस पुल की मांग की जा रही है.
क्योंकि जलपाईगुड़ी शहर के तिस्ता सड़क पुल पर दबाव काफी बढ़ गया है. यह पुल उत्तर-पूर्वाचल के साथ संपर्क का गेटवे है. महासड़क निर्माण के लिए काफी ढिलाई बरती जा रही है. जनहित में महासड़क निर्माण का काम में गति लाने की आवश्यकता है.
तिस्ता सड़क पुल के पास और एक पुल बनाने का आश्वासन दिया गया था. दूसरी ओर हल्दीबाड़ी, मेखलीगंज समेत प्रस्तावित इलाके के लोगों ने भी बेलतली में तिस्ता नदी पर एक पुल बनाने की मांग की गयी है.
इस पुल के बनने से हल्दीबाड़ी व चैंगड़ाबांधा के बीच संपर्क व्यवस्था उन्नत हो जायेगा. जलपाईगुड़ी जिला व्यवसायी समिति काफी दिनों से तेतुलिया कॉरिडोर खोले जाने की मांग करते आ रही है. इस कॉरिडोर के खोलने से तिस्ता सड़क पुल की दूरी 85 किलोमीटर कम हो जायेगी. भारत एवं बांग्लादेश के बीच वाणिज्य मजबूत होगा.