काष्ठ शिल्पी संघ ने किया प्रदर्शन
जमुई:विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति सह काष्ठ कर्मी संघ के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय में उपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया. बढ़ईगिरी करने वाले काष्ठ कर्मियों को कल्याण बोर्ड में निबंधन करने,स्वास्थ्य बीमा चालू करने,सत्ता में भागीदारी देने, अवैध वसूली पर रोक लगाने,शिल्पी विकास निगम की स्थापना करने,सभी लकड़ी कामगारों को सस्ते […]
जमुई:विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति सह काष्ठ कर्मी संघ के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय में उपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया. बढ़ईगिरी करने वाले काष्ठ कर्मियों को कल्याण बोर्ड में निबंधन करने,स्वास्थ्य बीमा चालू करने,सत्ता में भागीदारी देने, अवैध वसूली पर रोक लगाने,शिल्पी विकास निगम की स्थापना करने,सभी लकड़ी कामगारों को सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराने समेत 9 सूत्री मांग धरना दिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों द्वारा काष्ठ कर्मियों को जान-बूझकर परेशान किया जाता है और अवैध वसूली की जाती है, जो सरासर गलत है. जिला उपाध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने कहा कि श्रम अधीक्षक द्वारा हमसबों के साथ मनमानी की जाती है और आजतक हमसबों को स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ नहीं मिला है. इस अवसर पर सियाराम शर्मा,रंजीत विश्वकर्मा,सूरज कुमार,संतोष शर्मा,इंडियन जस्टिस पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिलदेव शर्मा,आनंद मोहन सिंह,सुरेश शर्मा,बाजो शर्मा,दुलार शर्मा,हरेश शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.