दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला ने मनाया 117 वां जन्मदिन
रोम : इटली की एक महिला ने आज अपना 117 वां जन्मदिन मनाया. बेहद बातूनी किस्म की इस महिला का जन्म29 नवंबर 1899 को हुआ था.महिला एम्मा मोरानोदुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति हैं. पिछले महीने उत्तरी इटली के शहर वर्बेनिया में स्थित अपने घर पर एएफपी को दिए साक्षात्कार में मोरानो ने बताया, ‘‘मैं […]
रोम : इटली की एक महिला ने आज अपना 117 वां जन्मदिन मनाया. बेहद बातूनी किस्म की इस महिला का जन्म29 नवंबर 1899 को हुआ था.महिला एम्मा मोरानोदुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति हैं.
पिछले महीने उत्तरी इटली के शहर वर्बेनिया में स्थित अपने घर पर एएफपी को दिए साक्षात्कार में मोरानो ने बताया, ‘‘मैं हर रोज दो अंडे और कुकीज खाती हूं. लेकिन मैं बहुत ज्यादा नहीं खाती क्योंकि मेरे पास दांत नहीं है.’ उनके पास दुनिया का सबसे उम्रदराज व्यक्ति होने का गिनीज विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र है. आठ भाई-बहनों में सबसे बडी मोरानो का कोई भी भाई-बहन अब जिंदा नहीं है. मोरानो जानती है कि इस ऐतिहासिक जन्मदिन को एक समारोह के तौर पर मनाया जाएगा और लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है.
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘ लोग आते हैं. मैं किसी को आमंत्रित नहीं करती लेकिन अमेरिका, स्वीट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, तुरीन, मिलान…से लोग मिलने आते हैं. वे मुझे देखने आते हैं. वह अपने जन्मदिन का केक खाएंगीं या नहीं इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार मैंने थोड़ा सा खाया था लेकिन तब मुझे अच्छा महसूस नहीं हुआ था.’