15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की छात्रावास में लगी आग, छात्राओं समेत 12 लोगों की मौत

इस्तांबुल : तुर्की में अदाना के एक छात्रावास में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह आग संभवत: किसी इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी के वजह से लगी. आग इमारतों में रखे लकड़ी के सामान की वजह से फैल गयी और भीतर मौजूद लोगों ने […]

इस्तांबुल : तुर्की में अदाना के एक छात्रावास में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह आग संभवत: किसी इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी के वजह से लगी. आग इमारतों में रखे लकड़ी के सामान की वजह से फैल गयी और भीतर मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए घबराहट में खिड़कियों से कूदने की कोशिश की. अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि कई लोगों की मौत इस कारण हुई क्योंकि वे बच कर इमारत की उपरी मंजिलों में भागने के लिए बंद दरवाजे को खोल नहीं पाये. तस्वीरों में इमारत में हुई तबाही का मंजर दिखायी दे रहा है. इमारत की छत ढह गयी है और छात्रावास मलबे में तबदील हो गया है.

आपात सेवाएं छात्रावास की इमारत में आग को काबू करने के लिए पहुंच गयी. अदाना क्षेत्र के गवर्नर मैहमूत देमिर्तास ने तुर्की के एनटीवी टेलीविजन से कहा, ‘हमने आग में हमारे 12 नागरिक खो दिये. इनमें से 11 स्कूली छात्र और एक शिक्षक हैं. इसके अलावा 22 नागरिक घायल हुए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमारा मानना है कि आग बिजली संबंधी किसी गड़बड़ी की वजह से लगी.’ दोगान संवाद समिति के अनुसार जिन 11 स्कूली छात्रों की मौत हुई है, वे सभी लड़कियां हैं. उनकी पहचान के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि उन सभी की आयु 14 वर्ष या इससे कम थी.

टेलीविजन फुटेज में तीन मंजिला इमारत जलती दिखाई दे रही है और दमकल विभाग के कर्मी आग को काबू में करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. देमिर्तास ने कहा कि कुछ छात्राएं आग से बचने के लिए घबराहट में खिडकी से कूद गईं जिसके कारण वे घायल हो गयीं. किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है. गवर्नर ने कहा कि निजी स्कूल के छात्रावास में करीब सात बजकर 25 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार चार बजकर 25 मिनट) पर आग लगी और इसे तीन घंटे बाद काबू में किया जा सका.

उन्होंने इन दावों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि आग से बचने के लिए बनायी गयी सीढियों का मार्ग बंद था और छात्राएं उन्हें इस्तेमाल नहीं कर पाईं. अदाना सिटी के मेयर हुसैन सोजलु ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि आग से बचने के लिए बनायी गयी सीढियों का मार्ग बंद था. छात्राएं इसे खोल नहीं सकीं. वहां शव मिले हैं.’

उन्होंने एनटीवी से कहा कि यदि छात्राएं सीढियों के मार्ग का इस्तेमाल करके निकल पातीं तो ‘निस्संदेह बच्चियां बच गयी होतीं.’ सोजलु ने कहा, ‘गवर्नर का कार्यालय कल से जांच शुरू करेगा.’ उन्होंने कहा कि बच्चों की आयु 11 से 14 वर्ष के बीच थी. दोगान संवाद समिति ने बताया कि दूसरी और तीसरी मंजिल पर रह रही जो छात्राएं बाहर नहीं निकल पाईं, उनकी आग लगने के कारण मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इमारत में लकडी का सामान और फर्श पर कालीन था जिसके कारण आग तेजी से फैल गई.

संवाद समिति ने अलादाग जिला के मेयर मुस्तफा अल्पगेदिक के हवाले से कहा कि आग भूतल पर लगी और तीसरी मंजिल लकड़ी की बनी होने के कारण आग की लपटें फैल गईं. लकडी की मंजिल जल जाने से पूरी छत ढह गई. दोगान ने बताया कि छात्रावास में मौजूद छात्रों के परिजन अपने बच्चों के जीवित बचने की आस में उनके इंतजार में बाहर खडे थे और अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे. इस छात्रावास में 54 छात्रों के रहने का प्रबंध था. देमिर्तास ने कहा कि यह निजी छात्रावास था जिसमें 34 छात्र रह रहे थे. राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोआन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। देमिर्तास ने उन्हें घटना की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें