मनोरंजन का ऑनलाइन संसार
कार्टून कैरेक्टर न सिर्फ बच्चों, बल्कि बड़ों का भी ध्यान खींच लेते हैं. ये बच्चों को खूब गुदगुदाते हैं. तुम्हारी पसंद को ध्यान में रखते हुए मैं तुम्हें एक वेबसाइट के बारे में बताता हूं. इस वेबसाइट का नाम www.nickjr.com है. जानते हैं क्या है इसमें खास. निकलॉडियन के वेबसाइट पर तुम अपने फेवरेट कार्टून […]
कार्टून कैरेक्टर न सिर्फ बच्चों, बल्कि बड़ों का भी ध्यान खींच लेते हैं. ये बच्चों को खूब गुदगुदाते हैं. तुम्हारी पसंद को ध्यान में रखते हुए मैं तुम्हें एक वेबसाइट के बारे में बताता हूं. इस वेबसाइट का नाम www.nickjr.com है. जानते हैं क्या है इसमें खास.
निकलॉडियन के वेबसाइट पर तुम अपने फेवरेट कार्टून कैरेक्टर्स जैसे- गप्पी, डोरा और पप्स के वीडियो देख सकते हो. तुम इस पर ऑनलाइन गेम्स भी खेल सकते हो. इसके साथ ही अपनी फोटो को कार्टून कैरेक्टर के साथ मर्ज करके अपना प्यारा एलबम भी बना सकते हो.
प्री-स्कूल गेम्स का मजा
वेबसाइट के ‘प्रीस्कूल गेम’ लिंक पर जा कर, तुम मजेदार गेम खेल सकते हो. इसमें तुम्हारे फेवरेट कार्टून कैरेक्टर्स के गेम्स मौजूद हैं. इनके कुछ पॉपुलर गेम हैं- डोराज रॉयल रेस्क्यू, पप्स सेव द फार्म, शार्क कार रेस गेम, डोराज मैजिक गेम आदि. इसके अलावा भी बहुत से गेम्स हैं, जो मजेदार तो हैं ही, शिक्षाप्रद भी हैं.
बनाओ अपना प्यारा एलबम
फोटो बूथ लिंक पर जाकर तुम अपने फोटो को वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हो. इसके बाद फोटो में अपने फेवरेट कार्टून कैरेक्टर को मर्ज कर उसे सेव करके भी रख सकते हो. ऐसी कई फोटो को मिला कर तुम अपना एक प्यारा सा एलबम बना सकते हो.
देखो मनोरंजक कार्टून
यहां तुम अपने मनपसंद कार्टून देख सकते हो. इस वेबसाइट पर छोटे-बड़े कई मजेदार कार्टून मौजूद हैं. कैशल कैपर, ड्रैगन हिक्कप्स, पप्स सेव क्रिसमस, पप्स ऑन आइस, स्नो गप्पी म्यूजिक वीडियो आदि इसके पॉपुलर वीडियो हैं. तुम्हारे लिए इस वेबसाइट पर और भी कई सामग्री मौजूद हैं. तो क्लिक करो और खुद को एक्सप्लोर करो.
प्रस्तुति : अजय कुमार