500 KG की मिस्र की महिला को सुषमा ने दिलाया वीजा, अब भारत में होगी सर्जरी
नयी दिल्ली : मिस्र की 500 किलोग्राम वजन वाली महिला को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दखल के बाद आज काहिरा स्थित भारतीय दूतावास ने वीजा जारी किया. तटीय शहर इस्कंदरिया की 36 वर्षीय निवासी ईमान अहमद को उस वक्त वीजा जारी किया गया जब मुंबई आधारित एक सर्जन ने सुषमा से आग्रह किया कि […]
नयी दिल्ली : मिस्र की 500 किलोग्राम वजन वाली महिला को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दखल के बाद आज काहिरा स्थित भारतीय दूतावास ने वीजा जारी किया. तटीय शहर इस्कंदरिया की 36 वर्षीय निवासी ईमान अहमद को उस वक्त वीजा जारी किया गया जब मुंबई आधारित एक सर्जन ने सुषमा से आग्रह किया कि वह उपचार के लिए भारत आना चाह रही इस महिला की मदद करें.
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘इस मामले को मेरे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद. हम उनकी निश्चित तौर पर मदद करेंगे.’ इसके कुछ घंटों बाद डॉक्टर मुफ्ती लकड़ावाला ने ट्वीट किया कि काहिरा स्थित भारतीय दूतावास ने ईमान को वीजा जारी कर दिया है.
Thanks for bringing this to my notice. We will definitely help her. pic.twitter.com/l6RfC5bWE4 https://t.co/fWBYilbPIY
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 6, 2016
उन्होंने कहा, ‘काहिरा में दूतावास ने वीजा जारी कर दिया है. त्वरित कदम उठाने के लिए आपका धन्यवाद.’ इससे पहले लकड़ावाला ने कहा था कि ईमान का वजन 500 किलोग्राम है और उनका वीजा जारी करने से मना किया जा रहा है.