क्या आप पर भी सवार होता है भूत
।। दक्षा वैदकर।। एक अंकल ने अपनी समस्या बतायी है. उनका 16 साल का बेटा है, जिसकी वजह से वे परेशान हैं. उन्होंने बताया कि बेटे को थोड़े-थोड़े दिनों में किसी काम को करने का भूत सवार होता है. 10 साल की उम्र में उस पर क्रिकेटर बनने का भूत सवार हुआ. उसकी जिद को […]
।। दक्षा वैदकर।।
एक अंकल ने अपनी समस्या बतायी है. उनका 16 साल का बेटा है, जिसकी वजह से वे परेशान हैं. उन्होंने बताया कि बेटे को थोड़े-थोड़े दिनों में किसी काम को करने का भूत सवार होता है. 10 साल की उम्र में उस पर क्रिकेटर बनने का भूत सवार हुआ. उसकी जिद को देख उन्हें लगा कि सचमुच यह क्रिकेटर बन सकता है. मैंने उसे क्रिकेट क्लब ज्वॉइन करा दिया.
उसके लिए क्रिकेट का महंगा किट और ड्रेस खरीदा. दो महीने तक तो वह नियमित रूप से गया, लेकिन उसके बाद उसने जाना बंद कर दिया. कहने लगा कि अब मजा नहीं आता. उसके बाद उसने किसी भैया को स्केटिंग करते देखा और स्केटिंग शूज दिलाने की जिद की. मैंने हजारों रुपये के शूज दिलाये. उसने कुछ दिन स्केटिंग की, फिर उसे भी छोड़ दिया. पिछले साल उसने कहा कि मुङो गिटारिस्ट बनना है. इस बार मैंने सीधे ‘ना’ कह दिया. उसने भूख हड़ताल कर दी, तो उसे गिटार खरीद कर दिया और क्लासेज ज्वॉइन करायी. अब वह क्लासेज जाने में भी नखरे करता है. समझ नहीं आता कि बेटा बनना क्या चाहता है. उसे कैसे समझाया जाये कि हर चीज ट्राय मत करो.
दरअसल, इनके बेटे की तरह कई ऐसे बच्चे हैं, जो समझ नहीं पाते कि वे जिस फील्ड में जाने की जिद कर रहे हैं, वह सच में उनका पैशन है या सिर्फ आकर्षण है. वे आकर्षण को पैशन समझ लेते हैं और उसमें कूद पड़ते हैं. बाद में जब आकर्षण खत्म हो जाता है, तो वे बोर होकर फील्ड छोड़ देते हैं. इस कंफ्यूजन के चक्कर में वे अपना कीमती समय तो बरबाद करते ही हैं, साथ ही, पैरेंट्स के रुपये भी बरबाद कर देते हैं. अगर आप भी इस तरह कंफ्यूज हो जाते हैं, तो ये स्टेप्स ट्राय करें.
जब भी आपको किसी नयी फील्ड में जाने की इच्छा हो, तो खुद से सवाल पूछें ‘मैं यह काम क्यों करना चाहता हूं?’ अगर आपको जवाब मिले कि नाम, शोहरत, पैसा देख कर आप इस काम को करना चाहते हैं, तो खुद से दूसरा सवाल पूछें, ‘अगर नाम, शोहरत, पैसा नहीं मिला, तब भी क्या मैं इस काम को खुशी-खुशी जिंदगीभर कर सकता हूं?’ अब अगर जवाब ‘हां’ मिले, तो समझ जाएं कि यह पैशन है. आकर्षण नहीं है.
बात पते की..
किसी भी क्षेत्र को फेमस होने के लिए या रुपये के लिए नहीं चुनें. आप उस क्षेत्र को चुनें, जो काम आप बिना रुपये मिले भी खुशी से कर सकते हों.
क्रिकेट, सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग, एक्टिंग ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जो आकर्षित जल्दी करते हैं. इनमें जाने के पहले एक्सपर्ट्स से सलाह लें.