धरती का सबसे सुंदर युवक है ये

वैसे तो हर शख्स खुद को हजारों-लाखों में एक मानता है ‌लेकिन ये महाशय तो खुद को धरती का सबसे सुंदर युवक मानते हैं. इराक में मेडिकल के स्टूडेंट और पार्ट-टाइम मॉडल अहमद एंजेल अपनी खूबसूरती के आगे दुनिया को झुकाने की तमन्ना रखते हैं. हर वक्त अपने बालों को जेल लगाकर सेट रखने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

वैसे तो हर शख्स खुद को हजारों-लाखों में एक मानता है ‌लेकिन ये महाशय तो खुद को धरती का सबसे सुंदर युवक मानते हैं.

इराक में मेडिकल के स्टूडेंट और पार्ट-टाइम मॉडल अहमद एंजेल अपनी खूबसूरती के आगे दुनिया को झुकाने की तमन्ना रखते हैं. हर वक्त अपने बालों को जेल लगाकर सेट रखने वाले अहमद को अपनी नीली आखें दु‌निया की सबसे सुंदर आंखें लगती हैं.

सुंदर दिखने के अलावा अहमद को फोटोशॉप का इस्तेमाल करने में महारत हासिल है. अभी कुछ तीन महीने पहले की ही बात है जब 18 साल के इस पार्ट-टाइम मॉडल ने अपना एलबम तैयार कराया था. चौंकाने वाली बात ये है कि इस एलबम को इंटरनेट पर करीब दस लाख लोगों ने देखा.

हालांकि इस रहस्यमय शख्स के बारे में किसी को बहुत जानकारी नहीं है. जो कुछ पता है वो सिर्फ और सिर्फ उसकी वेबसाइट के मार्फत ही पता चल सका है. वेबसाइट के मुताबिक अहमद बेलारूस के एक मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट है. इसके अलावा उसे अरबी, इंग्लिश, रूसी और फ्रेंच भाषा का अच्छा ज्ञान है.

डेली मेल की न्यूज के मुताबिक, अपने प्रति अहमद की दीवानगी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अभी हाल ही में उसने फेसबुक पर अपनी करीब 400 फोटो पोस्ट की हैं.

अपनी एलबम को उसने ‘द मोस्ट ब्यूटीफुल फेस एवर’ और ‘वेरी हॉट’ शीर्षक दिया है. एक छोटी सी बायोग्राफी के मुताबिक अहमद को चर्चा में बने रहना काफी पसंद है.

अब आप खुद ही देखिए और तय कीजिए कि क्या ये धरती का सबसे सजीला नौजवान है?

Next Article

Exit mobile version