अमेरिकी सोशलाइट तथा विश्वभर में फैली हिल्टन होटलों की चेन के मालिक परिवार की बिटिया पेरिस हिल्टन जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड रिवर विपेरी के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं.
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक, 32-वर्षीय पेरिस हिल्टन को 21-वर्षीय मॉडल रिवर विपेरी के साथ डेटिंग करते हुए सिर्फ आठ महीने हुए हैं, लेकिन वे दोनों एक-दूसरे को बेहद पसंद करते हैं, और निकट भविष्य में घर बसा लेंगे.
पेरिस ने कहा, "शादी जल्द ही हो सकती है… मैं उस (रिवर विपेरी) पर अपनी जान से भी ज़्यादा भरोसा करती हूं, और वह मेरे लिए इस दुनिया में सबसे ज्यादा मायने रखता है…"
इससे पहले, मॉडल जेसन शॉ तथा एक शिपिंग कंपनी के उत्तराधिकारी पेरिस लैटसिस के साथ सगाई कर चुकीं पेरिस हिल्टन का कहना है कि वह रिवर विपेरी के साथ अपने परिवार को आगे बढ़ाने के प्रति काफी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, "मैं मां बनने का इंतजार नहीं कर सकती… मेरे लिए छोटी-छोटी और पेरिसों (उनके नाम का बहुवचन) के आने का इंतज़ार करना मुश्किल है…"