झारखंड : गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड, आज हल्की बारिश की संभावना
रांचीः राजधानी रांची में रविवार को रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. रविवार की सुबह 8.30 बजे तक 0.5 मिमी बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. मंगलवार से आकाश साफ होने की उम्मीद है. आकाश साफ होने पर न्यूनतम तापमान गिर सकता है. रविवार को राजधानी का […]
रांचीः राजधानी रांची में रविवार को रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. रविवार की सुबह 8.30 बजे तक 0.5 मिमी बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. मंगलवार से आकाश साफ होने की उम्मीद है.
आकाश साफ होने पर न्यूनतम तापमान गिर सकता है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 17.3 और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. आनेवाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से भी नीचे होने की उम्मीद है.राज्य में पिछले तीन दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर था. करीब-करीब हर जिले में बारिश हो रही है.
रविवार की शाम से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा है. सोमवार से राज्य में इसका असर दिखने लगेगा. छत्तीसगढ़ के ऊपर का सरकुलेशन कमजोर हो रहा है. सोमवार शाम से मौसम साफ होने की उम्मीद है. अभी अधिकतम तापमान में कमी आयी है. बादल वाली रात गरम होती है. मंगलवार से हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी हो सकता है. हवा चलने से ठंड का एहसास होगा. अगले दो-तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड होने की उम्मीद है.