Loading election data...

हेमंत सोरेन ने कहा, विपरीत परिस्थितियों में काम कर रही है सरकार

सरायकेला/रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सूबे की सरकार हिलडुल रही है. विपरीत परिस्थितियों में सरकार काम कर रही है. सरकार का लक्ष्य गांवों से विकास की शुरुआत कर शहरों तक पहुंचना है, ताकि गांव में रहने वाले ग्रामीण समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें. उक्त बातें मुख्यमंत्री सोरेन ने राजनगर में अखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 6:04 AM

सरायकेला/रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सूबे की सरकार हिलडुल रही है. विपरीत परिस्थितियों में सरकार काम कर रही है. सरकार का लक्ष्य गांवों से विकास की शुरुआत कर शहरों तक पहुंचना है, ताकि गांव में रहने वाले ग्रामीण समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें. उक्त बातें मुख्यमंत्री सोरेन ने राजनगर में अखिल भारतीय गौड़ महासंघ के मिलन समारोह में कही.

सीएम ने कहा कि राज्य में सरकार चार अलग – अलग वाहन के पहिये पर चल रही है और उस वाहन में राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता सवार है. सरकार का लक्ष्य है कि इन साढ़े तीन करोड़ जनता की उम्मीदों पर कैसे खरा उतर जा सकें.

उन्होंने कहा कि अलग राज्य गठन के साथ विकास तो हुआ है, परंतु विनाश की लकीर भी खींची गयी है. प्राकृतिक संसाधन वहीं हैं, जहां आदिवासी व मूलवासी हैं. खनन से आदिवासी-मूलवासी विस्थापित हो रहे हैं और जंगल पहाड़ का भी विनाश हो रहा है. सरकार यह प्रयास कर रही है कि कैसे प्रदेश के विकास में प्राकृतिक संसाधन का खनन भी हो और विनाश भी नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version