पूर्वोत्तर नाइजीरिया में विस्फोट:10 लोगों की मौत, बोको हराम को जिम्मेदार बताया गया

योला (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर मदागली कस्बे के एक बाजार में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस और हमले में जीवित बचे एक व्यक्ति ने यह सूचनाएं दी हैं. शुक्रवार की सुबह हुए इन हमलों के लिए इस्लामिक कट्टरपंथी समूह बोको हराम को जिम्मेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 9:29 PM

योला (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर मदागली कस्बे के एक बाजार में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस और हमले में जीवित बचे एक व्यक्ति ने यह सूचनाएं दी हैं.

शुक्रवार की सुबह हुए इन हमलों के लिए इस्लामिक कट्टरपंथी समूह बोको हराम को जिम्मेदार बताया जा रहा है. दोनों विस्फोट संगठन के गढ साम्बिसा जंगल के पास हुए हैं. गौरतलब है कि नाइजीरिया की सेना लगातार इस क्षेत्र में बमबारी कर रही है. वर्ष के आरंभ में सेना ने चरमपंथियों को कस्बों और शहरों से बाहर धकेल दिया, उसके बाद से ही वे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं.

हमले में जीवित बचे अहमदु गुलक का कहना है कि अनाज और सब्जी बाजार में दोनों ओर दो विस्फोट हुए. उनका कहना है, उन्होंने कम से कम 10 शव देखे और घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया जा रहा था. पुलिस प्रवक्ता ओथमन अबुबाकर ने विस्फोटों की पुष्टि की है, लेकिन मृतकों की जानकारी नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version