मास्को/नयी दिल्ली : रूस से एक खबर है कि वहां पन्ना खदनों में काम करने वाली महिला कर्मियों के साथ तलाशी के नाम पर भद्दा व्यवहार किया जाता है. मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो पन्ना खदानों में काम करने वाली महिलाकर्मियों ने खुद इसकी शिकायत की है.
महिलाकर्मियों ने आरोप लगाया कि पन्ना खदान में उनके कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली जाती है. तलाशी महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष करते हैं. महिलाओं का आरोप है कि तलाशी के दौरान उनसे कई आपत्तिजनक सवाल भी किये जाते हैं. इतना ही नहीं महिलाकर्मियों को धमकी भी दी जाती है कि इसकी शिकायत किसी से वो नहीं करें नहीं तो उन्हें और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पन्ना चुंकी बहुमूल्य जवाहरात है और इसलिए सभी कर्मियों की तलाशी ली जाती है. महिलाओं ने बताया कि उनकी तलाशी इसलिए ली जाती है कि कहीं कोई पन्ना घर जाते समय चुरा के न ले जाए.