Loading election data...

बंगाल:लोन दिलाने के नाम पर चल रहा ठगी का धंधा

कोलकाता: लोगों की जरूरतों का फायदा उठा कर कुछ ठगबाज लोन दिलाने के नाम पर लोगों को धड़ल्ले से ठगी का शिकार बना रहे हैं. कहीं लोन दिलाने के नाम पर लोगों से कैंसल चेक लेकर उससे लाखों रुपये निकाल लिये जा रहे हैं, तो कहीं लाखों रुपये लोन दिलाने का लालच देकर रुपये लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 8:45 AM

कोलकाता: लोगों की जरूरतों का फायदा उठा कर कुछ ठगबाज लोन दिलाने के नाम पर लोगों को धड़ल्ले से ठगी का शिकार बना रहे हैं. कहीं लोन दिलाने के नाम पर लोगों से कैंसल चेक लेकर उससे लाखों रुपये निकाल लिये जा रहे हैं, तो कहीं लाखों रुपये लोन दिलाने का लालच देकर रुपये लेकर ठग फरार हो जा रहे हैं.

16 फरवरी को न्यू मार्केट इलाके में कैंसल चेक से 37 हजार से ज्यादा रुपये निकालने की घटना के बाद फिर से इसी तरह की एक और घटना न्यू मार्केट इलाके में घटी. यहां ठगी की शिकार एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने दिनेश महतो (21) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता श्याम सुंदर सरदार ने बताया कि न्यू मार्केट इलाके के एक बैंक से 17 लाख 50 हजार रुपये लोन दिलाने के नाम पर उससे दिनेश ने 1600 रुपये वसूल लिये. इसके बाद भी उन्हें लोन नहीं मिला. इसके बाद दिनेश ने उससे बैंक मैनेजर का कमीशन कह कर फिर से उससे एक लाख 90 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद ठगी का शिकार होने का उसे भनक लगा, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत न्यू मार्केट थाने में दर्ज करायी.

घटना के बाद जांच करते हुए पुलिस ने जाल बिछा कर बाकी रुपये लेने के लिए उसे न्यू मार्केट इलाके में बुलाया. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को उसके पास से कई जाली दस्तावेज भी मिले हैं. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

इस तरह की बढ़ती घटना को लेकर पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बैंक के अंदर के बड़े अधिकारियों की सांठगांठ के बाद ही इस तरह की घटनाएं धड़ल्ले से घट रही हैं. हालांकि परदे के पीछे होने के कारण जांच में उनका नाम सामने नहीं आता. कुछ मामले में सबूत मिलने पर बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी होने पर ही इस तरह के मामलों में कमी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version