नाइजीरिया में भूख से मर सकते हैं 80,000 बच्चे : यूनिसेफ

लागोस (नाइजीरिया) : संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में अगले साल 5 लाख बच्चों को भूखमरी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बोको हराम की वजह से पैदा हुए मानवीय संकट के कारण 80,000 बच्चों को अगर इलाज की सुविधा नहीं मिली तो उनकी मौत हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 12:06 PM

लागोस (नाइजीरिया) : संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में अगले साल 5 लाख बच्चों को भूखमरी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बोको हराम की वजह से पैदा हुए मानवीय संकट के कारण 80,000 बच्चों को अगर इलाज की सुविधा नहीं मिली तो उनकी मौत हो सकती है. यूनिसेफके कार्यकारी निदेशक एंथनी लेक ने कल कहा, ‘अभी जो संकट है, वो तबाही का रूप ले सकती है.’

उन्होंने बयान में कहा कि यहां 400,000 बच्चे भूखमरी के कगार पर हैं जो कि सात सालों में उग्रवाद के कारण पीडि़त 26 लाख लोगों का महज छोटा सा हिस्सा है. अभी तक के संघर्ष में 20,000 लोग मारे जा चुके हैं. लेक ने कहा, ‘अगर इन्हें वो इलाज नहीं मिला, जिसकी इन्हें जरुरत है तो पांच में से एक बच्चे की मौत हो जाएगी.’

उन्होंने कहा कि बोरनो राज्य के ज्यादातर इलाके दुर्गम हैं, जहां तक मानवीय सहायता नहीं पहुंच पा रही है. हम इन क्षेत्रों में फंसे बच्चों के बारे में बेहद चिंतित हैं.

लेक का यह बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले ही देश के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने संयुक्त राष्ट्र संघ और निजी सहायता एजेंसियों पर दान राशि पाने के लिए संकट को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने का आरोप लगाया था. बुहारी ने घोषणा की थी कि बोको हराम को तकनीकी रूप से एक साल पहले ही हराया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version