तुर्की में सेना की बस में विस्फोट, 13 मरे, 48 घायल

अंकारा (तुर्की) : तुर्की मेंआजएकबम विस्फोट में 13 सैनिकोंकीमौत हो गयी और कम से कम 48लोगघायल हो गये हैं. तुर्की की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इस विस्फोट में कई आम नागरिक भी घायल हुए हैं. यह विस्फोटमध्य तुर्की के केजेरी शहर में एक बस मेंहुआ, जो सैनिकों को लेकरस्थानीय बाजार जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 2:08 PM

अंकारा (तुर्की) : तुर्की मेंआजएकबम विस्फोट में 13 सैनिकोंकीमौत हो गयी और कम से कम 48लोगघायल हो गये हैं. तुर्की की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इस विस्फोट में कई आम नागरिक भी घायल हुए हैं. यह विस्फोटमध्य तुर्की के केजेरी शहर में एक बस मेंहुआ, जो सैनिकों को लेकरस्थानीय बाजार जा रहा था. यह धमाका एक यूनिवर्सिटी के निकट हुआ. टीवी फुटेज में बस पूरी तरह मलबे में तब्दील हुआ दिख रहा है, ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

यहघटना इस्तांबुल में कुर्दिश आतंकियों द्वारा किये गये विस्फोट के एक सप्ताह बाद घटी है, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गयी थी. साल 2016 में तुर्की लगातार बड़े बम विस्फोटों को झेलता रहा है. इन घटनाओं में कुर्दिश आतंकियों या जेहादियों का हाथ रहा है.

Next Article

Exit mobile version