Loading election data...

अफगानिस्तान में हवाई अड्डे पर पांच महिला कर्मियों सहित 6 की हत्या

कंधार : दक्षिण अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने हवाई अड्डे पर काम करने वाली पांच महिला श्रमिकों और उनके ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी. इस हमले को देश में महिला कर्मचारियों को डराने को एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. प्रांतीय प्रवक्ता शमीम खेपलवाक ने बताया कि दक्षिण कंधार प्रांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 3:35 PM

कंधार : दक्षिण अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने हवाई अड्डे पर काम करने वाली पांच महिला श्रमिकों और उनके ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी. इस हमले को देश में महिला कर्मचारियों को डराने को एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. प्रांतीय प्रवक्ता शमीम खेपलवाक ने बताया कि दक्षिण कंधार प्रांत में एक वैन में सवार होकर जब महिलाएं हवाई अड्डा जा रहीं थी, तभी मोटरसाइकिलों पर सवार कम से कम तीन बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी की.

खेपलवाक ने बताया, ‘वाहन में सवार सभी महिलाओं और उनके चालक की मौत हो गयी. हमलावर वहां से फरार हो गया. हमने जांच शुरू की है.’ कंधार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक अहमदुल्ला फैजी ने बताया कि महिलाएं एक निजी कंपनी की कर्मचारी थीं जो महिला यात्रियों के सामान और शरीर की जांच सेवा मुहैया कराती है.

उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए कैरियर के रूप में अस्वीकृत काम शुरू करने पर मौत की धमकी मिलने के बाद ये महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं. तत्काल किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Next Article

Exit mobile version