समुद्र के नीचे सुरंग में दौड़ेंगी गाड़ियां, 100 मिनट की दूरी अब 15 मिनट में

इंस्ताबुल: यूरोप और एशिया को जोड़नेवाली यूरेशिया सड़क सुरंग का उद्घाटन मंगलवार को किया जायेगा. तुर्की में दोनों महादेशों को जोड़नेवाली यह पहली सड़क सुरंग है. समुद्र और जमीन के भीतर बनायी गयी यूरेशिया सुरंग की कुल लंबाई 14.6 किमी है, जिसमें से 3.4 किमी मारमारा सागर बना है. इसे बनाने के लिए विशेष तकनीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 8:32 AM

इंस्ताबुल: यूरोप और एशिया को जोड़नेवाली यूरेशिया सड़क सुरंग का उद्घाटन मंगलवार को किया जायेगा. तुर्की में दोनों महादेशों को जोड़नेवाली यह पहली सड़क सुरंग है. समुद्र और जमीन के भीतर बनायी गयी यूरेशिया सुरंग की कुल लंबाई 14.6 किमी है, जिसमें से 3.4 किमी मारमारा सागर बना है. इसे बनाने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस सड़क सुरंग में गाड़ियों के साथ-साथ पैदल यात्री भी चलेंगे. इस सुरंग के खुल जाने से काजलिसेसमी और जैक्वैस के बीच 100 मिनट की दूरी अब मात्र 15 मिनट में तय की जा सकेगी, जिससे लोगों को भारी ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी. इस सड़क सुरंग पर तुर्की के राष्ट्रपति कार ड्राइविंग कर चुके हैं. फिलहाल, इस सुरंगा की जांच की जा रही है.

कुछ खास बातें

106.4 मीटर समुद्र तल के नीचे है सुरंग

14.6 किमी लंबा

3.4 किमी समुद्र में

1.25 बिलियन डॉलर खर्च

127 वर्ष संभावित उम्र

24.5 वर्ष लगा बनाने में

20 को खुलेगा सुरंग, जुड़ेगा यूरोप और एशिया

Next Article

Exit mobile version