पाक सिनेमाघर कल से भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे फिर शुरु

कराची : पाकिस्तान में सिनेमाघर कल से भारतीय फिल्में दिखायेंगे क्योंकि वितरकों एवं सिनेमाघर मालिकों ने उरी हमले के बाद उत्पन्न भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद लगाये प्रतिबंध को हटा लिया है. फिल्म वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष जोरैशी लाशरी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि संबंधित पक्षों के साथ चर्चा के बाद यह तय किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 7:26 PM

कराची : पाकिस्तान में सिनेमाघर कल से भारतीय फिल्में दिखायेंगे क्योंकि वितरकों एवं सिनेमाघर मालिकों ने उरी हमले के बाद उत्पन्न भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद लगाये प्रतिबंध को हटा लिया है. फिल्म वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष जोरैशी लाशरी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि संबंधित पक्षों के साथ चर्चा के बाद यह तय किया गया कि भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन कल से बहाल किया जाए.

उन्होंने कल यहां कहा, ‘‘सिनेमाघर मालिकों एवं इस उद्योग के अन्य पक्षों पर भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर अस्थायी रोक के फैसले की बडी मार पडी है. नये सिनेप्लेक्सों एवं मल्टी प्लेक्सों को उन्नत बनाने एवं उनके निर्माण पर बहुत निवेश किया गया था लेकिन इस समय धंधा नई भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर निर्भर है. ” सिनेमाघर मालिकों ने कहा कि उन्होंने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर बस अस्थायी रोक लगायी थी न कि पूर्ण रोक.
आट्रियम सिनेमा के नदीम मंडीवाला ने कहा कि अस्थायी रोक के चलते जो फिल्में नहीं दिखायी जा सकीं, सबसे पहले वे दिखायी जाएंगी। दिखायी जाने वाली सबसे पहली फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दिकी की ‘फ्रीकी अली’ है. इस उद्योग के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि जब नई एवं पुरानी पाकिस्तानी फिल्मोंं तथा नवीनतम हॉलीवुड फिल्मों के बाद भी हॉल खाली रहने लगे जब ज्यादातर सिनेमाघरमालिक, वितरक और भारतीय फिल्मों के आयातकों के हाथ-पैर फूल गए.

Next Article

Exit mobile version