चीन के 40 शहरों में तीसरे दिन भी रहा भीषण प्रदूषण
बीजिंग : चीन के 40 शहरों में आज तीसरे दिन भी भीषण कोहरा छाया रहा. ज्यादातर शहरों में गंभीर वायु प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट रहा. चीन के पर्यावरण निगरानी संस्था ने आज कहा कि प्रतिकूल मौसम के चलते हालात और बदतर होने की संभावना है. सरकारी सीसीटीवी ने बताया कि बीजिंग और तियानचिन समेत […]
बीजिंग : चीन के 40 शहरों में आज तीसरे दिन भी भीषण कोहरा छाया रहा. ज्यादातर शहरों में गंभीर वायु प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट रहा. चीन के पर्यावरण निगरानी संस्था ने आज कहा कि प्रतिकूल मौसम के चलते हालात और बदतर होने की संभावना है.
सरकारी सीसीटीवी ने बताया कि बीजिंग और तियानचिन समेत उत्तर चीन में ऐसे 23 शहर हैं जहां रेड अलर्ट घोषित है. अन्य शहरों में नारंगी रंग के स्तर का अलर्ट जारी किया गया. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक तियानचिन में करीब 35 उडानों में देर की गई या रद्द कर दी गई. बीजिंग और अन्य स्थानीय सरकारों ने वाहनों का सम विषम नंबर लागू किया है और फैक्टरियों के लिए उत्सर्जन में कटौती की है.