तुर्की: अल्लाहू-अकबर चिल्लते हुए आगे बढा हत्यारा और रूस के राजदूत को गोलियों से कर दिया छलनी

अंकारा: पूर्वी यूरोपीय देश तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के राजदूत की हत्या कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजदूत की हत्या करने वाला शख्स तुर्की का एक पुलिस अधिकारी ही है जिसने एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें गोली मार दी. हत्या से पहले हत्यारे को नारे लगाते देखा गया था. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 7:30 AM

अंकारा: पूर्वी यूरोपीय देश तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के राजदूत की हत्या कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजदूत की हत्या करने वाला शख्स तुर्की का एक पुलिस अधिकारी ही है जिसने एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें गोली मार दी. हत्या से पहले हत्यारे को नारे लगाते देखा गया था. वह बार-बार नारे लगा रहा था कि ये अलेप्पों का बदला है…..

तुर्की की राजधानी अंकारा में एक प्रदर्शनी में शिरकत करने रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ आर्ट गैलेरी आए थे. कार्लोफ भाषण दे रहे थे तभी हत्यारे ने सीरिया के अलेप्पो शहर के बारे में नारे लगाते हुए गोलियां चला दी. हाथ में हथियार लिए ये शख्स नारे लगा रहा था, ‘अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो’. गोली चलाने वाले इस शख्स ने अल्लाहू-अकबर के नारे भी लगाए…. नारे लगाते हुए उसने रूस के राजदूत को गोलियों से छलनी कर दिया..

गोली चलाने वाले इस शख्स का नाम मेवलुत मेर्त एडिन्टास बताया जा रहा है जिसने आर्ट गैलेरी में प्रवेश करने के लिए पुलिस पहचान-पत्र का इस्तेमाल किया था.

रुस-तुर्की संबंधों को प्रभावित करने के उद्देश्य से की गयी राजदूत की हत्या: पुतिन

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की में रुस के राजदूत की हत्या को आज ‘‘उकसाने के लिए’ किया गया कृत्य बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य दोनों देशों के बेहतर होते संबंधों को और सीरिया के संकट के हल की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को प्रभावित करना है. पुतिन ने कहा, ‘‘जो अपराध किया गया, वह निस्संदेह उकसाने के लिए किया गया जिसका उद्देश्य रुस और तुर्की के सामान्य हो रहे संबंधों को और सीरिया में शांति की प्रक्रिया को बाधित करना है.’

रुसी राजदूत पर हमला नृशंस: व्हाइट हाउस

अमेरिका ने तुर्की में रुस के राजदूत आंद्रेई कार्लोव की हत्या की कडी निंदा करते हुए कहा कि राजनयिक समुदाय के एक सदस्य पर किया गया यह ‘‘नृशंस’ हमला अस्वीकार्य है. अमेरिका ने साथ ही जांच में मदद की पेशकश की. व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने तुर्की की राजधानी अंकारा में हुई हत्या को लेकर कहा, ‘‘राजदूत कार्लोव एवं दूसरे पीडितों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं तथा हम रुसी लोगों एवं सरकार के प्रति अपनी संवेदना जताते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका हत्या की कडी निंदा करता है.’ साथ ही अमेरिकी विदेश विभाग ने जांच में रुस और तुर्की की मदद करने की पेशकश की.

Next Article

Exit mobile version