Loading election data...

ट्रंप ने राजदूत की हत्‍या और जर्मनी हमले के लिए ISIS को ठहराया जिम्‍मेवार, कहा- धरती से खात्‍मा कर देंगे

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की में रूस के राजदूत की हत्या के लिए ‘एक कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी’ को जिम्मेदार ठहराया और उन्होंने तुर्की एवं बर्लिन में हिंसक घटनाओं के बाद इस्लामिक स्टेट समूह और अन्य आतंकवादियों का खात्मा करने का संकल्प लिया. ट्रंप ने कल एक बयान में कहा, ‘हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 12:01 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की में रूस के राजदूत की हत्या के लिए ‘एक कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी’ को जिम्मेदार ठहराया और उन्होंने तुर्की एवं बर्लिन में हिंसक घटनाओं के बाद इस्लामिक स्टेट समूह और अन्य आतंकवादियों का खात्मा करने का संकल्प लिया. ट्रंप ने कल एक बयान में कहा, ‘हम एक कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी द्वारा मारे गये तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रेई कार्लोव के परिजनों एवं प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘एक राजदूत की हत्या सभ्य व्यवस्था के सभी नियमों का उल्लंघन है और इसकी वैश्विक स्तर पर निंदा होनी चाहिए.’ ट्रंप ने बर्लिन में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘हमारी संवेदनाएं बर्लिन में आज हुए भयावह आतंकवादी हमले के पीडि़तों के परिजनों के साथ हैं. निर्दोष लोगों की सड़कों पर उस समय हत्या हुई जब वे क्रिसमस की छुट्टी मना रहे थे.’ बर्लिन में एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में एक लॉरी के घुस जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हुए हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘आईएसआईएस और अन्य इस्लामी आतंकवादी अपने वैश्विक जिहाद के तहत ईसाइयों, उनके समुदायों और पूजास्थलों पर लगातार हमले कर रहे हैं. इन आतंकवादियों और उनके क्षेत्रीय एवं विश्वव्यापी नेटवर्कों का इस धरती से खात्मा कर देना चाहिए. हम स्वतंत्रता प्रेमी हमारे सभी साझेदारों के साथ इस अभियान को पूरा करेंगे.’

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि कल हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सभ्य दुनिया को अपनी सोच बदलनी होगी. उन्होंने लिखा, ‘तुर्की, स्विट्जरलैंड एवं जर्मनी में आतंकवादी हमले हुए और हालात बदतर ही होते जा रहे हैं. सभ्य दुनिया को सोच बदलनी होगी.’ इस बीच, व्हाइट हाउस ने कहा कि हवाई में छुट्टियां मना रहे राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने हत्या के बारे में जानकारी दी.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव एरिक शुल्ज ने कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने राष्ट्रपति को आज सुबह तुर्की में रूस के राजदूत की अंकारा में हुई हत्या की जानकारी दी. राष्ट्रपति ने उनके दल को उन्हें आवश्यक ताजा सूचना मुहैया कराने को कहा.’ इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूस के राजदूत की हत्या की निंदा की और इस त्रासद घटना की जांच में अमेरिका की ओर से हर प्रकार की मदद मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा.

इसके अलावा सीनेट खुफिया समिति की उपाध्यक्ष डियाने फीनस्टीन और सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी के रैंकिंग सदस्य बेन कार्डिन ने भी रूसी राजदूत की हत्या की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने जर्मनी को हरसंभव मदद मुहैया कराने की पेशकश की.

Next Article

Exit mobile version