जानें, किस महिला से डरता है खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS जिसके सिर पर रखा ईनाम

लंदन : दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आइएसआइएस) को भी खौफ सताता है. ‘जी हां’ खबर सच है. आतंकवादी संगठन आइएसआइएस एक महिला से डरता है जिसका नाम है जोआना पलानी. आइएसआइएस ने ऐलान किया है कि जो भी पलानी को जान से मार देगा उसे 10 लाख डॉलर (6 करोड़ 78 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 1:46 PM

लंदन : दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आइएसआइएस) को भी खौफ सताता है. ‘जी हां’ खबर सच है. आतंकवादी संगठन आइएसआइएस एक महिला से डरता है जिसका नाम है जोआना पलानी. आइएसआइएस ने ऐलान किया है कि जो भी पलानी को जान से मार देगा उसे 10 लाख डॉलर (6 करोड़ 78 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा.

आपको बता दें कि 23 साल की पलानी कुर्दिश मूल रुप से डैनिश महिला है जिसने 2014 में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी थी और सीरिया और इराक में आइएसआइएस के खिलाफ लड़ाई में उतर पड़ीं थीं.

फिलहाल पलानी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में जेल में कैद है जिसपर मुकदमा चल रहा है.

उसके जेल में होने के पीछे वजह यह है कि जून 2015 में उन पर 12 महीने का ट्रैवल बैन लगाया गया था. यदि उसे मामले में दोषी पाया जाता है तो दो साल की सजा हो सकती है.

अल-अरबिया की रिपोर्ट की माने तो, आइएसआइएस ने विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स के माध्‍यम से अलग-अलग भाषाओं में पलानी को मारने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है.

यहां उल्लेख कर दें कि इराक में उन्‍होंने कुर्दिश रिवॉल्‍यूशन के साथ मिलकर आइएस के खिलाफ जंग को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version