मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में सैन पाबलिटो के पटाखा बाजार में आज हुए सिलसिलेवार धमाकों में 27 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 70 अन्य घायल भी हुए जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस संबंध में फेडरल पुलिस ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए बताया कि जिस बाजार में हादसा हुआ है वह मेक्सिको सिटी से 20 किलोमीटर दूर बाहरी इलाके में स्थित है.
हादसे के संबंध में आपातकाल सेवा प्रमुख कहा कि बचाव कार्यकतार्ओं के अनुसार मृतकों की संख्या प्रारंभिक है जिसके बढ़ने की संभावना है.
स्थानीय टीवी चैनलों की कवरेज में काफी नाटकीय दृश्य दिखाई दे रहा है. खुले आसमान के नीचे लगने वाले सैन पाबलिटो बाजार में पहली दुकान में आग लगने से शुरू हुए सिलसिलेवार धमाकों की तस्वीरें फुटेज में दिखाई पड़ रही है. इन तस्वीरों में चारों तरफ धुआं का गुबार नजर आ रहा है और लोगों को इधर-उधर भागते देखा जा रहा है.
इस हादसे ने 2005 की याद ताजा करा दी. इस वर्ष भी आग लगने से बाजार को काफी नुकसान हुआ था और इसमें कई लोग घायल हो गए थे.