VIDEO: मेक्सिको के पटाखा बाजार में आग लगते ही उठा धुएं का गुब्बार, 29 की मौत
टुल्टेपेक (मेक्सिको) : मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी के एक पटाखा बाजार में मंगलवार रात जबरदस्त धमाका हुआ जिसके बाद धुएं की गुब्बार से आकाश काला हो गया. इस घटना में अबतक 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बनी […]
टुल्टेपेक (मेक्सिको) : मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी के एक पटाखा बाजार में मंगलवार रात जबरदस्त धमाका हुआ जिसके बाद धुएं की गुब्बार से आकाश काला हो गया. इस घटना में अबतक 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है. खबरों की माने तो मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
अधिकारियों ने बताया कि टुल्टेपेक में लगी आग से कल एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और मेक्सिको सिटी में धुएं का गुब्बार छा गया. विस्फोट के समय बाजार में बडी संख्या में ग्राहक थे जो वर्षांत का पारंपरिक जश्न मनाने के लिए पटाखे खरीद रहे थे. कई लातिन अमेरिकी देशों में क्रिसमस एवं नववर्ष समारोहों के दौरान अक्सर पटाखों से संबंधित हादसे होते हैं.
मेक्सिको स्टेट के गवर्नर एरवील अलिवा ने कहा, ‘‘हमें घटनास्थल पर 26 शव मिले। तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड दिया और इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 29 हो गई.’ संघीय पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि 70 लोग घायल हुए हैं और उन्हें आपात चिकित्सा कक्षों में ले जाया जा रहा है.
दमकलकर्मी तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके. नागरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख लुइस फेलिपे प्युएंते ने कहा कि दमकलकर्मियों को आग बुझाने से पहले सभी पटाखों में विस्फोट रुकने का इंतजार करना पडा.
#WATCH :Explosion in a fireworks market in Mexico City,26 people have been killed (Source: Reuters) pic.twitter.com/N3F8MZyHL8
— ANI (@ANI) December 21, 2016
इस हादसे ने 2005 की याद ताजा करा दी. इस वर्ष भी आग लगने से बाजार को काफी नुकसान हुआ था और इसमें कई लोग घायल हो गए थे.