मेक्सिको पटाखा बाजार में विस्फोट में करने वालों की संख्या हुई 35
टुल्टेपेक (मेक्सिको) : मेक्सिको में पटाखों के एक सबसे बड़े बाजार में हुये विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 35 हो गयी है. सरकार ने कल जानकारी दी कि अस्पताल में एक महिला और एक नाबालिग लड़की की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 35 हो गई है. टुल्टेपेक […]
टुल्टेपेक (मेक्सिको) : मेक्सिको में पटाखों के एक सबसे बड़े बाजार में हुये विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 35 हो गयी है. सरकार ने कल जानकारी दी कि अस्पताल में एक महिला और एक नाबालिग लड़की की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 35 हो गई है. टुल्टेपेक में मंगलवार को हुये विस्फोट में 60 लोग घायल हो गये थे जिसमें से कुछ की हालत गंभीर थी.
विस्फोट के समय बाजार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जो क्रिसमस और नये वर्ष के परंपरागत आयोजनों के लिए पटाखे खरीद रहे थे. मृतकों में से दो महिलाओं और 12 वर्षीय लड़की का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच, एपी की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने पटाखों के बाजार के पुनर्निर्माण में मदद करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है कि इसे अगले साल दोबारा खोला जाएगा.
राष्ट्रपति ने कल टुल्टेपेक के समीप अस्पताल जा कर घायलों की खैरियत पूछी. उन्होंने कहा ‘इस बाजार के सभी 300 दुकानदारों की मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं ताकि वह लोग अगले साल तक अपना कामकाज सामान्य तरीके से शुरू कर सकें और हम बाजार का पुनर्निर्माण भी कर सकें.’