22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस पर आतंकी हमले से ऑस्‍ट्रेलिया को दहलाने की साजिश नाकाम

मेलबर्न : क्रिसमस के मौके पर आईएसआईएस ऑस्‍ट्रेलिया में सिलसिलेवार धमाके कर दहशत पैदा करना चाहता था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस्लामिक स्टेट के मंसूबे को नाकात कर दिया. मेलबर्न के प्रमुख स्थलों पर सिलसिलेवार ढंग से बम विस्फोट करने के लिए रची गयी साजिश को विफल कर दिया गया. पुलिस ने शहर भर में […]

मेलबर्न : क्रिसमस के मौके पर आईएसआईएस ऑस्‍ट्रेलिया में सिलसिलेवार धमाके कर दहशत पैदा करना चाहता था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस्लामिक स्टेट के मंसूबे को नाकात कर दिया. मेलबर्न के प्रमुख स्थलों पर सिलसिलेवार ढंग से बम विस्फोट करने के लिए रची गयी साजिश को विफल कर दिया गया. पुलिस ने शहर भर में छापे मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है.इस साजिश के तहत फेडरेशन स्कवायर के पास के क्षेत्र, फ्लिंडर्स स्टरीट स्टेशन और सेंट पॉल्ज कैथेड्रल समेत अन्य लक्षित स्थानों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों, संभवत: चाकू और बंदूकों का इंतजाम किया गया था. इस शहर में लगभग 40 लाख लोग रहते हैं.

पुलिस ने कहा कि उसे छापेमारी में आईईडी बरामद हुए हैं. इस साजिश में उस क्षेत्र का ‘सर्वेक्षण अभियान’ भी शामिल था, जहां हमला किया जाना था.प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा, ‘हमारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने रातभर में एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया.’ उन्होंने कहा, ‘इस्लामी आतंकवाद एक ऐसी वैश्विक चुनौती है, जो हम सभी को प्रभावित करती है. लेकिन हमें आतंकवादियों के सामने घुटने नहीं टेकने चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘रात भर ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस के साथ काम करते हुए विक्टोरिया पुलिस ने पांच परिसरों में तलाशी ली और सात लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से पांच लोग अब भी हिरासत में हैं. पुलिस का तलाशी अभियान अब भी जारी है.’

इन सात में से दो लोगों को कल रात और आज सुबह मेलबर्न में की गयी छापेमारी में गिरफ्तार किया गया. इनमें एक व्यक्ति 26 साल का था और एक युवती 20 साल की थी. इन दोनों को बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया है. अन्य पांच लोगों की उम्र 21 से 26 साल है. ये लोग इस साजिश के आरोप में अब भी हिरासत में हैं.

विक्टोरिया राज्य की पुलिस के प्रमुख आयुक्त ग्राहम एश्टन ने कहा कि हिरासत में रखे गये लोगों में से चार का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और पांचवा व्यक्ति मिस्र में जन्मा था. उसके पास मिस्र और ऑस्ट्रेलिया दोनों की नागरिकता है. एश्टन ने कहा कि पुलिस ने कई सप्ताह तक जांच चलने के बाद मेलबर्न के उत्तरपश्चिमी क्षेत्र में रात भर में पांच छापे मारे थे.

उन्होंने कहा कि ‘निश्चित तौर पर इस हमले में कई लोगों के घायल होने या मारे जाने की आशंका थी.’ पुलिस ने कहा कि संदिग्ध लोग ‘स्वत: चरमपंथ की चपेट में’ आये थे लेकिन इस्लामिक स्टेट से प्रेरित थे. आयुक्त एश्टन ने कहा कि हिरासत में रखे गये पांच लोगों को अदालती कार्रवाई का सामना करना होगा. उनपर आतंकी घटना की तैयारी करने में संलिप्त होने के आरोप हैं.

न्याय मंत्री माइकल कीनन ने कहा कि इस अभियान ने ‘उस हमले को विफल कर दिया है, जो बहुत भयावह हो सकता था और बहुत लोगों को हताहत कर सकता था.’ जिन स्थानों को निशाना बनाने के लिए चुना गया था, वे सभी शहर के बीचोंबीच हैं. ये स्थान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से ज्यादा दूर नहीं हैं. इसी क्रिकेट ग्राउंड में लगभग एक लाख लोग ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में शामिल होने वाले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय आतंकवाद खतरा स्तर को सितंबर 2014 में बढ़ाकर ‘संभावित’ कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा कि उसके बाद से यहां चार हमले हो चुके हैं. इनमें पिछले साल एक सिडनी पुलिस कर्मी की हत्या शामिल है. इसके अलावा 12 आतंकी हमले विफल कर दिये गये. पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की हैं और ऐसा कहा जाता है कि वह हिरासत में लिये गये लोगों की कम उम्र और उन्हें गहराई तक चपेट में लेने वाले चरमपंथ के कारण चिंतित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें