अलप्पो पर कब्जा युद्धग्रस्त देश में स्थिरता की उम्मीद : पुतिन

मास्को : रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज कहा कि सीरियाई शासन के बलों द्वारा अलप्पो शहर पर वापस कब्जा करना युद्धग्रस्त देश में स्थिरता लाने की दिशा में बहुत अहम कदम है. रुसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक पुतिन ने रक्षा मंत्री सेर्गेई शोइगू से कहा कि ‘‘कट्टरपंथी तत्वों से अलप्पो को मुक्ति मिलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 6:19 PM

मास्को : रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज कहा कि सीरियाई शासन के बलों द्वारा अलप्पो शहर पर वापस कब्जा करना युद्धग्रस्त देश में स्थिरता लाने की दिशा में बहुत अहम कदम है. रुसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक पुतिन ने रक्षा मंत्री सेर्गेई शोइगू से कहा कि ‘‘कट्टरपंथी तत्वों से अलप्पो को मुक्ति मिलना सीरिया में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में बहुत अहम हिस्सा है और मुझे उम्मीद है कि यह संपूर्ण क्षेत्र के लिए भी यह अहम है.”

सीरियाई सेना ने कल देर शाम कहा था कि इसने अलप्पो का पूरा नियंत्रण फिर से हासिल कर लिया है. सेना ने 2011 में गृह युद्ध शुरु होने के बाद से विद्रोहियों के खिलाफ अपनी सबसे बडी जीत दर्ज की है. पुतिन ने कहा कि अलप्पो से विद्रोहियों को खदेडने के बाद मॉस्को अब समूचे देश से लडाई को खत्म करने की दिशा में देखेगा.
पुतिन के हवाले से कहा गया है कि समूचे सीरियाई क्षेत्र में लडाई को रोकने के लिए जो भी जरुरी होगा वो किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो हम इस दिशा में कोशिश करते रहेंगे. मास्को सितंबर 2015 से पुराने सहयोगी राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में सीरिया में बमबारी कर रहा है. शोइगू ने आज कहा कि 15 दिसंबर से विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी अलप्पो से तकरीबन 34,000 लोगों को निकाला गया है.

Next Article

Exit mobile version