11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास में बदसलूकी, यूपी विस में कपड़े उतारे, जेके असेंबली में चले थप्पड़

नयी दिल्ली, लखनऊः बुधवार को संसदीय लोकतंत्र एक बार फिर शर्मसार हुआ. खुद को जनता का प्रतिनिधि बतानेवाले ‘माननीयों’ ने मर्यादा को तार-तार कर दिया. राज्यसभा में टीडीपी के सांसद ने सेक्रेटरी जनरल के साथ धक्का-मुक्की की, तो यूपी विधानसभा में दो सदस्यों ने कपड़े उतार दिये. वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी विधायक ने मार्शल […]

नयी दिल्ली, लखनऊः बुधवार को संसदीय लोकतंत्र एक बार फिर शर्मसार हुआ. खुद को जनता का प्रतिनिधि बतानेवाले ‘माननीयों’ ने मर्यादा को तार-तार कर दिया. राज्यसभा में टीडीपी के सांसद ने सेक्रेटरी जनरल के साथ धक्का-मुक्की की, तो यूपी विधानसभा में दो सदस्यों ने कपड़े उतार दिये. वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी विधायक ने मार्शल को चांटा जड़ दिया.

महासचिव से बदसलूकी

नयी दिल्लीः राज्यसभा में बुधवार को तेलंगाना बिल को लेकर जम कर हंगामा हुआ. लोकसभा से पास होने के बाद बिल को अब राज्यसभा में रखा जाना था. बिल पेश किये जाने से पहले टीडीपी के सांसद सीएम रमेश वेल में घुस कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान वह वहां बैठे राज्यसभा के सेक्रेट्री जनरल शमसेर के शरीफ से एक कागज को लेकर छीना-झपटी करने लगे. उन्होंने शरीफ के साथ धक्का-मुक्की भी की जब वह लोकसभा का संदेश पढ़ रहे थे. हालांकि, रमेश ने बाद में अपनी इस हरकत के लिए माफी मांग ली.

विधायकों ने कपड़े उतारे

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जम कर हंगामा हुआ. बसपा और आरएलडी के विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाये जब राज्यपाल संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे. 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई बसपा विधायक पोस्टर लेकर सीट पर खड़े हो गये. बसपा विधायकों ने कानून व्यवस्था और किसानों की दयनीय हालत का मुद्दा उठाते हुए सरकार को बरखास्त करने की मांग की. इसी दौरान आरएलडी के दो विधायक वीर पाल और सुदेश शर्मा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपने शर्ट उतार दिये. उन्होंने सरकार को किसान विरोधी करार दिया. दोनों गóो की बकाया कीमत चुकाने की मांग कर रहे थे. बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दंगों के लिए अखिलेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए विरोध को जायज ठहराया.

जम्मू विधानसभा में मार्शल को मारा चांटा

जम्मूः जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के विधायक सईद बशीर अहमद ने एक मार्शल को चांटा जड़ दिया. बशीर ने यह हिमाकत उस वक्त की जब स्पीकर के आदेश पर मार्शल उन्हें सदन के बाहर ले जा रहे थे. मार्शल को चांटा मारने के बाद वॉच और वार्ड स्टॉफ ने बशीर को काबू में किया. बशीर ने विधानसभा में पुलवामा के विस्थापित कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को उठाया, जिन्हें इस माह तक राशन नहींमिला है.

‘पायजामा भी उतार देते तो..’

आरएलडी के दो विधायकों ने कपड़े उतार कर मर्यादा तोड़ी, तो अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने भी पीछे नहीं रहते हुए इस शर्मनाक घटना पर ऐसा ही बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि अगर ये विधायक सदन में पायजामा भी उतारते तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगता. आजम खान इस घटना के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने आगे कहा, अगर नीचे का हिस्सा भी देखने को मिल जाता तो उनकी मर्दानगी के बारे में भी कुछ पता चलता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें