ट्रंप ने संयुक्‍त राष्‍ट्र पर किया कटाक्ष, UN लोगों के लिए ‘अच्छा समय बिताने” का एक क्लब

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका) : डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की प्रभावक्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह केवल लोगों के ‘अच्छा समय बिताने’ का एक क्लब है. संयुक्त राष्ट्र परिषद के शुक्रवार को पश्चिमी तट और पूर्वी यरुश्लेम में इस्राइल के समझौतों के विरोध में मत डालने के बाद ट्विटर पर कल एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 3:35 PM

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका) : डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की प्रभावक्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह केवल लोगों के ‘अच्छा समय बिताने’ का एक क्लब है. संयुक्त राष्ट्र परिषद के शुक्रवार को पश्चिमी तट और पूर्वी यरुश्लेम में इस्राइल के समझौतों के विरोध में मत डालने के बाद ट्विटर पर कल एक पोस्ट में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने यह बात कही.

ट्रंप ने कहा कि ‘एक महान शक्ति’ है लेकिन यह ‘लोगों के लिए मिलने, बात करने और अच्छा समय बिताने का एक क्लब बन गया है. यह बहुत दुख की बात है.’ शुक्रवार को ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि ‘20 जनवरी के बाद संयुक्त राष्ट्र में चीजें पहले जैसी नहीं होंगी.’ 20 जनवरी को ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे.

ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह इस्राइल-फलीस्तीन मुद्दों पर ‘बहुत निष्पक्ष’ होना चाहते हैं. प्रचार के आगे बढ़ने के साथ-साथ निश्चित तौर पर उनका लहजा इस्राइल समर्थक होता गया.

Next Article

Exit mobile version