21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हाफिज सईद ने शरीफ को दी भारत से दोस्‍ती न रखने की सलाह

लाहौर : जमात उद दावा प्रमुख और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान की सरकार से कहा है कि भारत के साथ मित्रता नहीं करे और दावा किया कि भारतीय सुरक्षा बल कश्मीर में अत्याचार कर रहे हैं. उसने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार कश्मीर की जनसांख्यिकीय […]

लाहौर : जमात उद दावा प्रमुख और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान की सरकार से कहा है कि भारत के साथ मित्रता नहीं करे और दावा किया कि भारतीय सुरक्षा बल कश्मीर में अत्याचार कर रहे हैं.

उसने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार कश्मीर की जनसांख्यिकीय स्थिति को बदलने का प्रयास कर रही है. उसने कहा, ‘‘हम कश्मीरियों के साथ खड़े हैं और कश्मीर की आजादी की मुहिम का पूरी तरह समर्थन करते हैं.” उसने कश्मीर में अत्याचार करने के लिए भारतीय सेना की आलोचना की.

उसने पाकिस्तान की सरकार से आग्रह किया कि कश्मीरियों की समस्या का समाधान करें. हाफिज ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सरकार को भारत से दोस्ती पर गौर नहीं करना चाहिए. कश्मीर में खून बहाया जा रहा है. इसलिए यह पाकिस्तान की सरकार की जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं का समाधान करे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें