रूसी जांचकर्ताओं को ब्लैक सी में दो दिन पहले क्रैश हुए सैन्य विमान का पहला ब्लैक बॉक्स मिल गया है. इस विमान पर सवार सभी बानवे लोग मारे गए थे.
ब्लैकबॉक्स तट से तकरीबन डेढ़ किलोंमीटर की दूरी पर मिला है, इसे जांच के लिए मॉस्को ले जाया जा रहा है. हादसे की वजह अब तक तकनीकी गड़बड़ी या पायलट की ग़लती माना जा रहा है. ब्लैक बॉक्स से जांच में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है.