अमांदा बाइंस ने मैगजीन पर मुकदमा ठोका
अभिनेत्री अमांदा बायनेस ने गलत तस्वीर छापने के लिए एक मैगजीन पर मुकदमा ठोंकने की पूरी तैयारी कर ली है. एस शोबिज की खबर के अनुसार, बायनेस :27: ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि वे उस मैगजीन के उपर मुकदमा करेंगी जिसने उनका विशेष साक्षात्कार लिया था. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने […]
अभिनेत्री अमांदा बायनेस ने गलत तस्वीर छापने के लिए एक मैगजीन पर मुकदमा ठोंकने की पूरी तैयारी कर ली है.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, बायनेस :27: ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि वे उस मैगजीन के उपर मुकदमा करेंगी जिसने उनका विशेष साक्षात्कार लिया था.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मेरी बेहद खराब और पुरानी तस्वीर को मुखपृष्ठ पर लगाया है जिसमें सजर्री से पहले की मेरी नाक दिख रही है.’’ उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘उन्होंने मेरी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है और इसे किसी के शरीर के साथ चिपका दिया है ताकि मेरा जीवन बर्बाद हो जाए.’’
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बायनेस किसी पत्रिका के पर क्रोधित हुई हैं. एक बार तो उन्होंने यह भी कहा था कि वे कई साइट्स पर मुकदमा करना चाहती हैं क्योंकि वे उनके बारे में नकारात्मक बातें फैला रहे हैं.