संयुक्‍त राष्‍ट्र समस्‍याओं को सुलझाता नहीं, समस्‍याएं पैदा करता है : डोनाल्‍ड ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि वैश्विक संस्था समस्याओं को सुलझाने के बजाय उन्हें पैदा कर रहा है. ट्रंप ने कल फ्लोरिडा में संवाददाताओं को बताया, ‘संयुक्त राष्ट्र में इतनी अधिक क्षमताएं हैं लेकिन वह अपनी क्षमताओं का पूर्ण इस्तेमाल नहीं कर रहा.’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 1:22 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि वैश्विक संस्था समस्याओं को सुलझाने के बजाय उन्हें पैदा कर रहा है. ट्रंप ने कल फ्लोरिडा में संवाददाताओं को बताया, ‘संयुक्त राष्ट्र में इतनी अधिक क्षमताएं हैं लेकिन वह अपनी क्षमताओं का पूर्ण इस्तेमाल नहीं कर रहा.’ उन्होंने कहा, ‘आपने संयुक्त राष्ट्र को समस्याएं सुलझाते हुए कब देखा है? वे नहीं सुलझाते. वे समस्याएं पैदा करते हैं.’

ट्रंप इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि उनके प्रशासन में क्या अमेरिका संयुक्त राष्ट्र से अलग होने पर विचार कर रहा है? इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रंप ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए वैश्विक संस्था, खासतौर पर सुरक्षा परिषद की आलोचना की थी. उन्होंने सुरक्षा परिषद द्वारा इस्राइल के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये जाने को लेकर यह आलोचना की थी.

उन्होंने कहा, ‘यदि यह अपनी क्षमताओं का पूर्ण इस्तेमाल करता है तो यह बहुत अच्छा है. यदि यह ऐसा नहीं करता तो यह समय और धन की बर्बादी है.’ ट्रंप ने कल एक ट्वीट में कहा, ‘हम इस्राइल को ऐसी पूर्ण उपेक्षा और अपमान का शिकार बने रहने नहीं दे सकते. उन्हें अमेरिका में एक बड़ा दोस्त मिला हुआ था लेकिन अब नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘इस साल की शुरुआत भयावह ईरान समझौते के साथ हुई और अब यह. तुम मजबूत रहो इस्राइल, 20 जनवरी जल्दी ही आ रहा है.’

Next Article

Exit mobile version