मास्को :रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई शासन और विद्रोहियों के बीच संघर्षविराम पर हस्ताक्षर होने और उनके शांति वार्ता के लिए रजामंद हो जाने की आज घोषणा की.
इस बीच, सीरिया की सेना ने कहा है किरूस और तुर्की की मध्यस्थता वाले एक समझौते के तहत यह आधी रात से सारी सैन्य कार्रवाई रोकेगा. विपक्षी नेशनल कोलेशन ने समझौते का समर्थन करने की घोषणा की है. पुतिन ने टीवी पर कीगयी टिप्पणी में कहा कि दमिश्क और काफी संख्या में सशस्त्र विपक्ष ने सीरिया में संघर्ष विराम पर एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है और शांति वार्ता के प्रति उनकी तत्परता की भी घोषणा की है. पुतिन ने अपने रक्षा और विदेश मंत्रियों के साथ एक बैठक में कहा, ‘‘तीन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हुए हैं.
पहला, सीरियामें संघर्ष विराम के लिए सीरिया सरकार और सशस्त्र विरोधियों के बीच है. दूसरे दस्तावेज में संघर्ष विराम को सत्यापित करने के उपायों की सूची है. तीसरे दस्तावेज में शांति वार्ता शुरू करने की उनकी तत्परता की घोषणा है.’रूस के रक्षा मंत्री सेर्गेर्ई शोइगु ने कहा कि शांति समझौता आधी रात से प्रभावी होगा. सीरियाई सेना ने घोषणा की है कि वह सभी हमलों को रोकने की तैयारी कर रही है. शोइगु ने कहा कि जिन विद्रोही संगठनों ने संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर किया है उनमें करीब 62,000 लड़ाके हैं. सीरिया की विपक्षी ‘नेशनल कोलेशन’ ने घोषणा की है कि इसने तुर्की औररूस द्वारा मध्यस्थता वाले राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम का समर्थन किया है जो आधी रात से प्रभावी होगा. संघर्ष विराम समझौता के परिणामस्वरूप, पुतिन ने कहा है किरूस-सीरिया में अपने सैनिकों की संख्या में कटौती करेगा. वहीं, मास्को सीरियाई सरकार को समर्थन जारी रखेगा.