15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय हस्तक्षेप के दस्तावेज संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को सौंपेगा पाक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव से जुडे दस्तावेज और एक भारतीय पनडुब्बी द्वारा कथित तौर पर समुद्री सीमा के उल्लंघन की कोशिश से संबंधित साक्ष्य सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव एंतोनियो गुतेरस को सौंपेगा. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव से जुडे दस्तावेज और एक भारतीय पनडुब्बी द्वारा कथित तौर पर समुद्री सीमा के उल्लंघन की कोशिश से संबंधित साक्ष्य सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव एंतोनियो गुतेरस को सौंपेगा. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुतेरस को ये दस्तावेज सौंपेंगी.

अखबार ने लिखा है, ‘‘कार्यभार संभालने के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव एंतोनियो गुतेरस को पाक-भारत प्रतिद्वंद्विता का आभास होगा क्योंकि इस्लामाबाद उनके समक्ष भारतीय हस्तक्षेप के मुद्दे को उठाने के लिए तैयार है.” पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय नौसेना के अधिकारी और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के कथित सदस्य जाधव को उसके सुरक्षा बलों ने इस साल की शुरआत में गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी की घोषणा मार्च में की गयी और पाकिस्तानी सेना उसे ‘‘भारतीय हस्तक्षेप के सबूत और राज्य प्रायोजित आतंकवाद” के रुप में पेश करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें