इस्तांबुल के नाइट क्लब में आतंकी हमला, 39 की मौत, हमलावर की तलाश जारी

इस्तांबुल : इस्तांबुल के ओर्ताकोए जिले एक नाइटक्लब में नववर्ष के समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने क्लब में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 39 लोगों की जान चली गयी और 40 अन्य घायल हो गये. शहर के गवर्नर वासिप साहिन ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 8:47 AM

इस्तांबुल : इस्तांबुल के ओर्ताकोए जिले एक नाइटक्लब में नववर्ष के समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने क्लब में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 39 लोगों की जान चली गयी और 40 अन्य घायल हो गये. शहर के गवर्नर वासिप साहिन ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. बताया जाता है कि हमलावर सांता क्लॉज की ड्रेस पहने हुए था.

इधर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकी हमले को ‘बर्बरतापूर्ण’ करार देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत, तुर्की के साथ खड़ा है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ इस्तांबुल में हमले में लोगों की त्रासदपूर्ण मौत पर तुर्की की सरकार और जनता के प्रति हृदय से संवेदना प्रकट करता हूं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस बर्बरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस दुख की घड़ी में तुर्की के साथ खड़े हैं. ‘

साहिन ने बताया कि हमलावर ने एक पुलिसकमी और एक नागरिक की क्लब के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिर उसने अंदर जा कर अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होने कहा ‘उसने बेकसूर लोगों पर बेहद निर्ममता से गोलीबारी की जो यहां नववर्ष का जश्न मनाने आये थे.’

मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सांता क्लॉज की ड्रेस पहने हुए हमलावर इस्तांबुल के ओर्ताकोए जिले में स्थानीय समयानुसार तड़के एक बज कर करीब 45 मिनट पर रियाना नाइटक्लब में घुसा. निजी टेलीविजन एनटीवी की खबर के अनुसार, तब क्लब में 500 से अधिक लोग मौजूद थे. खबरों के अनुसार, कुछ लोग तो बचने के लिए पानी में कूद गए.

एनटीवी टीवी के अनुसार, हमलावर शायद अब भी नाइटक्लब में ही है और लोगों को बाहर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमलावर को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. घटनास्थल के फुटेज में कम से कम छह एंबुलेन्स घायलों को ले जाती नजर आईं और लोग बदहवास हालत में दिखे. तुर्की के बडे शहरों में सुरक्षा कडी कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version