आतंकी मसूद पर भारत के प्रतिबंध की मांग को पाक ने बताया ‘राजनीति से प्रेरित”

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को प्रतिबंधित कराने का भारत का प्रयास ‘राजनीति से प्रेरित’ और ‘हल्की सूचना से भरा हुआ था.’ दो दिन पहले ही पाकिस्तान के निकट सहयोगी चीन ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख एवं पठानकोट हमले के षड्यंत्रकर्ता अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 8:54 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को प्रतिबंधित कराने का भारत का प्रयास ‘राजनीति से प्रेरित’ और ‘हल्की सूचना से भरा हुआ था.’ दो दिन पहले ही पाकिस्तान के निकट सहयोगी चीन ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख एवं पठानकोट हमले के षड्यंत्रकर्ता अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को अवरुद्ध कर दिया था.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की सूची में डलवाने में भारत के असफल होने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ‘आईएसआईएस-अलकायदा से संबंधित 1267 समिति ने भारत के राजनीति से प्रेरित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हल्की सूचना और आधारहीन आरोपों से भरे भारत के प्रस्ताव में कोई दम नहीं था और इसका मुख्य उद्देश्य उसके संकीर्ण राष्ट्रीय एजेंडे को आगे बढ़ाना था.

उन्होंने कहा, ‘इस प्रस्ताव का खारिज होना सुरक्षा परिषद की इस महत्वपूर्ण समिति का राजनीतिकरण करना और उसके कार्य को कमतर करने के भारतीय प्रयासों का खारिज होना भी है.’

Next Article

Exit mobile version