शिकागो में दस जनवरी को विदाई भाषण देंगे ओबामा
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि वह दस जनवरी को अपने गृह नगर शिकागो से देश के नाम अपना विदाई भाषण देंगे. भाषण में वह अपने पिछले आठ साल के ‘‘शानदार सफर’ के लिए अमेरिका के लोगों का आभार जताएंगे. ओबामा ने एक बयान में आज कहा, ‘‘मैं इस शानदार सफर […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि वह दस जनवरी को अपने गृह नगर शिकागो से देश के नाम अपना विदाई भाषण देंगे. भाषण में वह अपने पिछले आठ साल के ‘‘शानदार सफर’ के लिए अमेरिका के लोगों का आभार जताएंगे.
ओबामा ने एक बयान में आज कहा, ‘‘मैं इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया जताने, पिछले आठ सालों में आपने जिस तरीके से इस देश को बेहतरी के लिए बदला है, उसका जश्न मनाने के लिए और यहां से हम सब आगे कहां जाएंगे, इसके बारे में कुछ विचार पेश करने को लेकर, आप लोगों के बारे में सोच रहा हूं. ‘ सीएनएन की खबर के अनुसार 55 साल के मौजूदा राष्ट्रपति ने कहा कि वह जॉर्ज वाशिंगटन (अमेरिका के पहले राष्ट्रपति) द्वारा स्थापित चलन का अनुकरण कर रहे हैं जिन्होंने 220 से अधिक साल पहले अमेरिकी लोगों के लिए विदाई भाषण लिखा था.
ओबामा ने कहा, ‘‘2009 से हमने काफी चुनौतियों का सामना किया तथा उससे और मजबूत होकर उभरे. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए क्योंकि हमने हमेशा वह विश्वास बनाए रखा जिसने स्थापना के बाद से हमेशा हमें दिशा दिखायी, वह निश्चय बनाए रखा कि हम साथ में मिलकर इस देश को बेहतरी के लिए बदल सकते हैं.’ ओबामा ने हारवर्ड लॉ स्कूल से पढाई पूरी करने के बाद अपनी राजनीति की शुरुआत शिकागो से ही की थी. व्हाइट हाउस में आने से पहले ओबामा परिवार वहीं रहता था। ओबामा का राष्ट्रपति पुस्तकालय शिकागो में ही स्थित होगा.नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति का पद संभालेंगे.