साक्षात्कार के दौरान सो गए मॉर्गन फ्रीमैन

चर्चित हॉलीवुड स्टार मॉर्गन फ्रीमैन एक समाचार चैनल पर अपने साक्षात्कार के प्रसारण के दौरान उंघते दिखे. न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार, 75 वर्षीय अभिनेता जब अपनी कुर्सी पर सो रहे थे तभी फिल्म ‘नाउ यू सी मी’ के उनके सह कलाकार माइकल कैन खुशी से उछल पड़े जिससे उनकी नींद जल्दी ही खुल गई. फ्रीमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

चर्चित हॉलीवुड स्टार मॉर्गन फ्रीमैन एक समाचार चैनल पर अपने साक्षात्कार के प्रसारण के दौरान उंघते दिखे. न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार, 75 वर्षीय अभिनेता जब अपनी कुर्सी पर सो रहे थे तभी फिल्म ‘नाउ यू सी मी’ के उनके सह कलाकार माइकल कैन खुशी से उछल पड़े जिससे उनकी नींद जल्दी ही खुल गई. फ्रीमैन ने सैटेलाइट चैट के जरिए खुद को जगाए रखा लेकिन उनके लिए अपनी आंखें खुली रखने में मुश्किल आ रही थी.

एक बयान में फ्रीमैन ने कहा, ‘‘मैं सो नहीं रहा था. मैं अपने फेसबुक पेज को अपडेट कर रहा था.’’ ‘नाउ यू सी मी’ में फ्रीमैन, जेसा इसेनबर्ग, इसला फिशर, डेव फ्रैंको और वूडी हैरेलसन ने ‘फोर हॉर्समेन’ नामक जादुगरों के एक समूह की भूमिका निभाई है. यह समूह अपने जादू का प्रयोग अमीर लोगों से उनका धन चुराने में करता था और फिर उन्हें आर्थिक मंदी के कारण धन की कमी से गुजर रहे लोगों में बांट देता था.

Next Article

Exit mobile version