12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG! कचरे की पेटी से मिले लॉटरी टिकट पर निकला 55 लाख का इनाम

लंदन : जब आपको खुशी मिलनी होती है तो किसी भी रूप में मिल सकती है. ऐसा ही एक वाकया हुआ ब्रिटेन में, जब नये साल के मौके पर ब्रिटेन के एक दंपति पर खुशियों की बारिश हो गयी. जब उसका खोया हुआ एक लॉटरी टिकट सड़क किनारे कचरे के ऐ डब्बे से निकला जिसमें […]

लंदन : जब आपको खुशी मिलनी होती है तो किसी भी रूप में मिल सकती है. ऐसा ही एक वाकया हुआ ब्रिटेन में, जब नये साल के मौके पर ब्रिटेन के एक दंपति पर खुशियों की बारिश हो गयी. जब उसका खोया हुआ एक लॉटरी टिकट सड़क किनारे कचरे के ऐ डब्बे से निकला जिसमें उन्होंने 66,000 पाउंड (लगभग सवा पचपन लाख रुपये) जीता था. जोआने ज्वायनसन अब उस पैसे से अपनी मंगेतर से शादी करने की योजना बना रही है.

उन्होंने बताया, ‘सबसे पहले मैंने डाइलान को याद दिलाया कि उसने 15 साल पहले शादी की पेशकश की थी और अब हम शादी कर सकते हैं. मैं हमेशा शादी करना चाहती थी लेकिन अब तक इसे करने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं थे.’

मर्सीसाइड की रहनेवाली जोआने नये साल की पिछली शाम को वहीं की स्थानीय बेटफ्रेड दूकान पर गयी हुई थी, वहां उसने तीन पाउंड का एक स्पेनिश लॉटरी टिकट वहीं फेंक दिया था लेकिन तीन दिन पहले वास्तव में वह तो विजेता निकली. वह टिकट फिर से पाने के बाद वह दंग रह गईं. जल्‍द ही उन्‍हें ईनाम की राशि मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें