Loading election data...

चीन ने सबसे लंबा बुलेट ट्रेन ‘शांगरी-ला ऑफ द वर्ल्ड” शुरू किया

बीजिंग : चीन ने कुनमिंग से राजधानी बीजिंग तक के लिए अपना सबसे लंबा बुलेट ट्रेन ‘‘शांगरी-ला ऑफ द वर्ल्ड’ शुरू किया है. हाई स्पीड ट्रेन के नेटवर्क में करीब 20,000 किलोमीटर का इजाफा करते हुए चीन ने अपने लगभग सभी प्रांतों को इससे जोड़ लिया है. कुनमिंग चीन के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत युन्नान की राजधानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 7:23 PM

बीजिंग : चीन ने कुनमिंग से राजधानी बीजिंग तक के लिए अपना सबसे लंबा बुलेट ट्रेन ‘‘शांगरी-ला ऑफ द वर्ल्ड’ शुरू किया है. हाई स्पीड ट्रेन के नेटवर्क में करीब 20,000 किलोमीटर का इजाफा करते हुए चीन ने अपने लगभग सभी प्रांतों को इससे जोड़ लिया है.

कुनमिंग चीन के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत युन्नान की राजधानी है. कुनमिंग से यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर रवाना हुयी और 2,760 किलोमीटर की यात्रा लगभग 13 घंटे में पूरा करके बीजिंग पहुंची. ट्रेन का नाम दुनिया में प्रसिद्ध युन्नान के रिसॉर्ट शांगरी-ला पर रखा गया है. यह नाम पहली बार ब्रिटिश उपन्यासकार जेम्स हिल्टन की पुस्तक ‘‘लॉस्ट होराइजन’ में आया था.

कुनमिंग से बीजिंग की ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के टिकट का मूल्य 1,147.5 युआन :166 डॉलर: है. यह चीन में पूर्व-पश्चिम हाई-स्पीड रेलवे की सबसे लंबी लाइन है. चीन ने अभी तक 20,000 किलोमीटर हाई-स्पीट ट्रेन की पटरियां बिछा ली हैं. सरकार का कहना है कि वर्ष 2030 तक इनकी लंबाई 45,000 किलोमीटर हो जाएगी. जापान के साथ प्रतिद्वंद्विता करते हुए चीन अपने बुलेट ट्रेन का भारत सहित अन्य देशों में जमकर प्रचार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version