दलाई लामा के बोधगया प्रवचन से डरा चीन, जब्त किये तिब्बतियों के पासपोर्ट, लगायी लौटने की शर्त
नयी दिल्ली : चीन ने हजारों तिब्बतियों का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. ये तिब्बती बोधगया में होने जा रहे बौद्ध समरोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे. अंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह खबर दी है. इस आयोजन में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी शामिल होने वाले हैं. चीन के सरकारी […]
नयी दिल्ली : चीन ने हजारों तिब्बतियों का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. ये तिब्बती बोधगया में होने जा रहे बौद्ध समरोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे. अंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह खबर दी है. इस आयोजन में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी शामिल होने वाले हैं. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, ये प्रतिबंध आतंकवाद और अलगाववाद से निबटने के लिए लगाये गये हैं.
दूसरी ओर नेपाली मीडिया में भी चीन द्वारा पासपोर्ट जब्त किये जाने की खबरें आयी हैं. इन खबरों के अनुसार, नवंबर 2016 से ही चीन ने तिब्बतियों का पासपोर्ट जब्त करना शुरू कर दिया था. नेपाली मीडिया ने खबर दी है कि चीन ने नेपाल की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाये हैं.
साथी ट्रैवल्स एजेंसियों व एयरलाइंस को कहा है कि वे तत्काल प्रभाव से 10 जनवरी तक नेपाल जाने के लिए करायी गयी सभी बुकिंग रद्द कर दें. साथ ही लोगों को दलाई लामा के प्रवचन से पहले लौटने की हिदायत भी दी गयी है. यह सुनिश्चित करने के लिए चीनी प्रशासन ने कुछ तिब्बतियों से हस्ताक्षर करवाये हैं, ताकि उनके परिवार के लोग दलाई लामा के प्रवचन से पहले लौट आयें.