पाकिस्तान में ट्रेन और मोटरसाइकिल रिक्शा की टक्कर में 7 बच्चों की मौत
लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की एक रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन और मोटरसाइकिल रिक्शा की टक्कर में आज कम से कम सात बच्चों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये. यह दुर्घटना लोधरन कस्बे में आज उस समय हुई, जब रिक्शा चालक घनी धुंध के कारण रेलवे क्रासिंग पार करते समय […]
लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की एक रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन और मोटरसाइकिल रिक्शा की टक्कर में आज कम से कम सात बच्चों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये. यह दुर्घटना लोधरन कस्बे में आज उस समय हुई, जब रिक्शा चालक घनी धुंध के कारण रेलवे क्रासिंग पार करते समय कराची जाने वाली ट्रेन की रफ्तार का सही अंदाजा नहीं लगा पाया और मोटरसाइकिल रिक्शा समेत ट्रेन से टकरा गया.
दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए लोधरन के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को हताहतों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सितंबर में पंजाब प्रांत में मुल्तान के करीब कराची जाने वाली एक ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गयी थी. इसमें छह व्यक्तियों की मौत हो गयी थी, जबकि करीब डेढ सौ लोग घायल हो गये थे.