राजकुमारी डायना के हस्तलिखित खतों ने नीलामी में सारे अनुमान तोड़े

लंदन : दिवंगत राजकुमारी डायना के हस्तलिखित पत्रों ने पूर्व बिक्री अनुमानों को तोड़ते हुए ब्रिटेन में हुयी नीलामी में करीब 15,000 पाउंड हासिल किये हैं. इन पत्रों में डायना ने अपने बेटे विलियम और हैरी के बारे में लिखा था. पूर्व प्रिंसेस ऑफ वेल्स ने दिवंगत सेरिल डिकमेन को ये पत्र भेजे थे. डिकमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 5:41 PM

लंदन : दिवंगत राजकुमारी डायना के हस्तलिखित पत्रों ने पूर्व बिक्री अनुमानों को तोड़ते हुए ब्रिटेन में हुयी नीलामी में करीब 15,000 पाउंड हासिल किये हैं. इन पत्रों में डायना ने अपने बेटे विलियम और हैरी के बारे में लिखा था. पूर्व प्रिंसेस ऑफ वेल्स ने दिवंगत सेरिल डिकमेन को ये पत्र भेजे थे. डिकमैन ने बकिंघम पैलेस में हैड स्टीवर्ड के रूप में 50 वर्ष से ज्यादा समय तक सेवा दी थी. इन पत्रों में राजकुमारी ने लिखा था कि नये भाई को पाकर विलियम बहुत खुश है और वह उसे लगातार गले लगाता है तथा उसे चूमता रहता है.

कैंब्रिज स्थित नीलामी घर शेफिंस ने कहा कि पत्र ‘शाही यादगार का अनोखा नमूना’ हैं. डायना के खतों से कुल 3,600 पाउंड प्राप्त होने की आशा थी लेकिन यह कुल 14,900 पाउंड में बिके. राजकुमारी ने 20 सितंबर 1984 को अपने एक निजी खत में लिखा था, ‘‘विलियम अपने भाई को प्यार करता है और अपना पूरा समय हैरी से गले मिलने और उसे चूमने में बिताता है. अपने माता-पिता को भी मुश्किल से उसके पास जाने देता है.”

Next Article

Exit mobile version