मेक्सिको में ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन, एक की मौत, 600 गिरफ्तार

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गये और लूटपाट की घटनाएं हुयी. मेक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि उपद्रव के दौरान 300 दुकानें लूट लीगयीं. जबकि 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि उपद्रव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 5:57 PM

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गये और लूटपाट की घटनाएं हुयी. मेक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि उपद्रव के दौरान 300 दुकानें लूट लीगयीं. जबकि 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि उपद्रव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी.

देश के बिजनस चैंम्बर्स ने कल कहा था कि इस सप्ताह राजमार्ग, बंदरगाह और टर्मिनल को अवरुद्ध करने और लूटपाट की घटनाओं की वजह से कई दुकानों और व्यवसायी प्रतिष्ठानों को बंद करना पड़ा. जिसका असर ईंधन तथा रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति पर पड़ सकता है. ऊर्जा क्षेत्र को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के फैसले और परिणामस्वरुप मेक्सिको में ईंधन की कीमतों में 20 फीसदी की वृद्धि की घोषणा के बाद से लोग गुस्से में हैं.

Next Article

Exit mobile version