डोनॉल्ड ट्रंप के एक ट्वीट से टोयोटा को अरबों रुपये की चपत

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट से टोयोटा कंपनी को अरबों रुपये का नुकसान कर दिया. दरअसल हुआ यूं कि डोनॉल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि ‘ सुना है टोयटा मोटर्स मैक्सिकों के बाजा शहर में अमेरिका के लिए कोरोला कार का मैन्यूफैक्चरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 6:53 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट से टोयोटा कंपनी को अरबों रुपये का नुकसान कर दिया. दरअसल हुआ यूं कि डोनॉल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि ‘ सुना है टोयटा मोटर्स मैक्सिकों के बाजा शहर में अमेरिका के लिए कोरोला कार का मैन्यूफैक्चरिंग करेगी, ‘या तो ज्यादा बार्डर टैक्स का भुगतान करो या अमेरिका में ही कार बनाओ’. ट्रंप ने एक तरह से टोयोटा कंपनी को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया.

ट्रंप की इस ट्वीट के बाद टोयोटा के शेयर में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गयी है, कंपनी को 1.2 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा. ज्ञात हो कि डोनॉल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका में घटती नौकरियों का मुद्दा उठाया था. कई कंपनियों अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट अमेरिका के बाहर सीमावर्ती देशों में लगायी है. इन कंपनियों का बड़ा बाजार अमेरिका है. ऐसी स्थिति में ट्रंप नहीं चाहते हैं कि अमेरिका से बाहर दूसरे देशों में नौकरिया जाये.

गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं है जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने अपनी ट्वीट से कंपनियों को परेशानी में डाला है. दिसंबर में उनके ट्वीट से एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखी गयी. लॉकहीड मार्टिन के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट हुई और इससे कंपनी को 236 अरब रुपये की चपत लग गयी है.

Next Article

Exit mobile version