‘ओबामा प्रशासन के राजदूतों को हटना होगा, ट्रंप करेंगे नयी नियुक्ति
वाशिंगटन : अतीत की परंपराओं को तोडते हुए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता हस्तांतरण टीम ने फैसला किया है कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद ओबामा प्रशासन की राजनीतिक नियुक्तियों वाले राजदूतों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. ट्रंप की टीम के इस फैसले से उन कई राजदूतों को हटना पडेगा जिनकी […]
वाशिंगटन : अतीत की परंपराओं को तोडते हुए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता हस्तांतरण टीम ने फैसला किया है कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद ओबामा प्रशासन की राजनीतिक नियुक्तियों वाले राजदूतों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा.
ट्रंप की टीम के इस फैसले से उन कई राजदूतों को हटना पडेगा जिनकी नियुक्ति ओबामा प्रशासन द्वारा की गई है. इस स्थिति में दुनिया भर में कई अमेरिकी दूतावासों को कई महीने तक बिना राजदूत के काम करना होगा क्योंकि ट्रंप नये लोगों की नियुक्ति करेंगे और इसमें समय लगेगा. उनकी टीम ने अमेरिकी विदेश विभाग को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ओबामा की ओर से की गई राजनीतिक नियुक्ति वाले अमेरिकी राजदूतों में से कोई भी अपवाद नहीं होगा.
अमेरिकी विदेश विभाग ने बीते 21 दिसंबर से ही राजदूतों को संदेश भेजना शुरु कर दिया है कि उनको समय पर पद छोडना होगा। ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे. अपने दो कार्यकाल के दौरान ओबामा ने सैकडों लोगों को नियुक्त किया, जिनमें करीब 30 फीसदी राजनीतिक नियुक्तियां हैं.